
भारतीय किसान यूनियन लोक (शक्ति) की पंचायत अमोली एक डेगा में बुलाई गई

सिद्धार्थनगर / ब्यूरो रिपोर्ट
किसानों की समस्याओं पर विस्तार रूप से हुई चर्चा …..
किसान पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सादिक किसान ने कहा कि सिद्धार्थ नगर के इटवा डुमरियागंज तहसील में कागजों में कई धान क्रय केंद्र दिखाई दे रहे हैं लेकिन अभी तक भनवापुर ब्लाक के शाहपुर मंडी के अलावा और कहीं तौल दिखाई नहीं दे रही है। जिससे किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और किसान मजबूर होकर बिचौलियों की हाथ 1000 व 1100 के रेट धान बेचने को मजबूर है और किसान भूले भटके कहीं कागजों में चलने वाले क्रयकेंद्रों पर पूछते हुए पहुंच जाते हैं तो वहां कोई बताने को राजी नहीं होते इधर गेहूं की बुवाई का भी समय आ गया है और उसको खाद बिया पानी जोताई बुवाई आदि का सारा खर्च का भार आ जाता है।
हम भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के तरफ से यह मांग करते हैं कि तत्काल सभी क्रयकेंद्रों को सुचारू रूप से चलाया जाए जिससे किसानों की परेशानियां कुछ कम हो
और किसान समर्थन मूल्य का फायदा उठा सकें।
अन्यथा किसान यूनियन लोक शक्ति के सिपाही बहुत ही जल्द करें केंद्रों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व किसान गढ़ में अख्तर मलिक मंडल अध्यक्ष बस्ती, लवकुश यादव जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सिद्धार्थनगर, मोहम्मद हाशिम जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ नगर, हमीदुल्लाह मीडिया प्रभारी सिद्धार्थनगर, सुभ केवल भारती, परशुराम तिवारी रामू मौर्या, महादेव विश्वकर्मा मुन्नू पाठक अकबाल अहमद,, मोहम्मद सलीम, धनाई गौतम अब्दुल सत्तार धर्मेंद्र तिवारी सादुल चौधरी रियाज खान आदि मौजूद रहे।
भवदीय
मोहम्मद सादिक किसान (प्रदेश उपाध्यक्ष)