
संतकबीरनगर
संतकबीरनगर के सेवानिवृत्त 07 पुलिस कर्मियो को दी गयी भावभीनी विदाई

आज दिनॉक 31-08-2020 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर जनपद के 07 पुलिस कर्मियो – 1 – उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद 2- उ0नि0 रमाकान्त यादव 3-उ0नि0 रामरतन 4- उ0नि0 छेदी प्रसाद 5- उ0नि0 भोला प्रसाद 6- हे0का0 श्रीमती दुर्गावती 7- एल0एम0एफ0 (फायर सर्विस) शम्भू शंकर को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा पुलिस लाइन सभागार मे माला व अंगवस्त्र पहनाकर, स्मृति चिन्ह, धार्मिक पुस्तक,छाता आदि भेंटकर सम्मानित किया गया तथा उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन मे इन पुलिस कर्मियो के सेवाकाल के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों का स्मरण किया गया तथा भूरि –भूरि प्रशंसा की गयी व उपस्थित कर्मियो को इनसे सीख लेने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी, निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी, उ0नि0 फायर सर्विस वीरेन्द्र यादव , उ0नि0 जनार्दन पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।