
जिले में एक्टिव 275 कोरोना मरीजों में से 170 होम आइसोलेशन में
– 39 मरीजों को प्रतिरोधक क्षमता बढाने की सलाह के साथ किया गया डिस्चार्ज
– जिले में मिले 16 नए कोरोना पाजिटिव, 913 की रिपोर्ट आई निगेटिव
संतकबीरनगर, 17 अगस्त 2020
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती रफ्तार के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार को राहत की सांस ली है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 16 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 913 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 39 लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढाने की सलाह के साथ डिस्चार्ज भी किया गया।
एसीएमओ आरसीएच डॉ मोहन झा ने बताया कि जिले में आज तक 1582 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए। उनमें से 1292 पूर्ण रुप से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 15 की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं जिले में अब कुल 275 एक्टिव केस है, जिनमें से 53 मरीजों का कोविड एल-1 हास्पिटल में इलाज चल रहा है। चार मरीज बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे हैं, जबकि 14 कोविड – 2 कैली हास्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं। 15 को कोविड एल – 2 व एल – 3 कैली हास्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं 19 मरीजों का अन्य जनपदों में इलाज चल रहा है। 170 मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरपी) टीम की निगरानी में इन मरीजों का इलाज चल रहा है। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की विशेषज्ञों की टीम रोज निगरानी कर रही है। जिले में 39 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें से 13 को कोविड एल वन हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं 26 का होम आइसोलेशन पूर्ण हो गया। इन सभी डिस्चार्ज लोगों को इम्यूनिटी बूस्टिंग और क्वारंटीन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। सबसे अच्छी बात रही कि जिले 929 संभावित कोरोना पीडि़तों की जांच रिपोर्ट सामने आई जिनमें से मात्र 16 ही कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिले में रोज तकरीबन 1000 लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं तथा उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें लोग
कोरोना रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क का प्रयोग करने के साथ ही साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर आते जाते समय मास्क का प्रयोग करें। घर में स्वच्छता का वातावरण बनाए रखें तथा अपने हाथों को बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से धुलते रहें।
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित