
पीआरवी 1489 द्वारा दो पक्षों में हो रहे विवाद को कराया गय़ा शान्त
संतकबीरनगर: – पीआरवी 1489 को थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत गौरा से इवेन्ट संख्या 00317 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट / विवाद होने के सम्बन्ध में सूचना दिया । सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल 05 मिनट में पहुँचकर दो पक्षों में हो रहे विवाद को शान्त कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना महुली के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर एक बहुत बडी घटना के घटित होने से बचाया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई। ।
पीआरवी स्टाफ –मु0आ0 हृदयानन्द तिवारी, आ0 फूलबदन यादव, हो0चा0 प्रमोद पाण्डेय ।










