
स्वतंत्रता की पृष्ठभूमि समाचारपत्र, पत्रिकाओं और पत्रकारों ने ही तैयार की – सेराज अहमद कुरैशी
स्वतंत्रता आन्दोलन में पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई – अखिलेश्वर धर द्विवेदी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। झंडारोहण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय- गाज़ी रौजा तिराहा, डॉ. अज़ीज़ अहमद रोड, गोरखपुर, उ. प्र. पर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी व पत्रकारों ने कृतज्ञता राष्ट्र के ज्ञात – अज्ञात अमर बलिदानी शहीदों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया और तिरंगा गुब्बारा को छोड़कर कौमी एकता का संदेश दिया। उपस्थित सभी पत्रकारों ने राष्ट्र गान एव राष्ट्र गीत के उपरांत तिरंगे झंडे को सलामी दी और भारत की एकता अखंडता व सामाजिक सद्भावना को अपनी लेखनी से मजबूत करने की प्रतिज्ञा ली।
झंडारोहण में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन क्रांति को सबसे ज्यादा अखबारों ने प्रभावित किया। स्वतंत्रता आन्दोलन में पत्रकारों ने अपनी लेखनी के माध्यम से जनता को जागृत कर स्वतंत्रता आन्दोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े ज्यादातर क्रांतिकारी पत्रकार थे। जिन्होंने अखबार और कविता के माध्यम से गुलामी की जंजीरों में जकड़े आम जनता को जोश व जुनून भरकर अंग्रेज़ी हुकुमत के खिलाफ जंग लड़ने के लिए उत्साहित किया। स्वतंत्रता की पृष्ठभूमि समाचारपत्रों, पत्रिकाओं और पत्रकारों ने ही तैयार की जो आगे चलकर राजनेताओं व संग्रामियों को पहले पत्रकार बनने के लिए प्रेरित किया। गणेश शंकर विद्यार्थी, अजीमुल्ला खां, पं. बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, जवाहर लाल नेहरू, डाॅ. राजेंद्र प्रसाद, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह मौलाना हसमत नोमानी आदि सभी पत्रकारिता से संबद्ध रहे।
श्री कुरैशी ने आगे कहा कि निःसंदेह हिन्दी का सर्वप्रथम समाचारपत्र “उदंत मार्तंड” 30 मई 1826 को कलकत्ता से प्रकाशित हुआ था जिसके संचालक पं. युगल किशोर थे, एंव सन् 1891 में गोरखपुर से मुद्रित “विद्याधर्म दीपिका” भारत वर्ष की सर्वप्रथम निःशुल्क पत्रिका थी।
राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने ज्ञात अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकारों को अपने कर्तव्यों पर खरा उतरना होगा। आज देश में कोरोना संक्रमण से विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है। संकट के इस घड़ी में विजेता बन कर उभरना होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्वांचल नवेद आलम, मंडल सचिव गोरखपुर डा. अतीक अहमद,जिला अध्यक्ष गोरखपुर सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी, जिला काउंसिल सदस्य गोरखपुर मो. आजम, रमाशंकर गुप्ता, मुख्तार अहमद, श्रवण कुमार गुप्ता, जाकिर अली, अंशुल वर्मा, सतीश मणि त्रिपाठी, डॉ. वेद प्रकाश निषाद, मो. अहमद खान, सुनील कुमार भारती, मुद्स्सिर हुसैन,मेराज अहमद, सतीश चंद्र, परवेज अख्तर, मोईन सिद्दीक़ी, डाॅ. इरशाद अहमद आदि पत्रकार उपस्थित रहे।










- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित