
सूर्या संस्थान 3 माह के वाहन औरशिक्षण शुल्क नही लेने का लिया निर्णय
तीन माह का वाहन शुल्क शिक्षण शुल्क नही लेगा सुर्या संस्थान – डा० उदय प्रताप चतुर्वेदी

सन्तकबीरनगर:- (आलमगीर) सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नवीन सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से अप्रैल, मई और जून माह का शिक्षण शुल्क और वाहन शुल्क छूट करने का लिया निर्णय।सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में नवीन सत्र 2020-21 में प्रवेश सी0बी0एस0ई0 बोर्ड एवं भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार विशेष सुविधा एवं छूट के साथ सम्पन्न होगा। कोविड -19 के संक्रमण के कारण सत्र में विलंब एवं पठन पाठन सभी अभिभावकों एवं स्कूल प्रबन्धन के लिए एक चुनौती बन चुका है। इस महामारी से जन जीवन अस्त व्यस्त है किन्तु अभिभावकों की सोच पर हमेशा खरा उतरने वाला सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रबन्धतंत्र ने सारी चुनौतियों का सामना करते हुए आनलाइन शिक्षा पिछले महिने से प्रारम्भ कर दिया गया है जो विद्यार्थियो की रूचि को देखते हुए आगे भी जारी रहेगा। प्रबन्धतंत्र ने यह निर्णय लिया है इस नवीन सत्र में प्रवेश की सारी प्रक्रिया सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार पूर्ण होगी और अभिभावकों की समस्याओं का हरसम्भव निदान करने का प्रयत्न किया जायेगा। प्रबन्धतंत्र ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रवेश लेने वाले नये विद्यार्थियो एवं विगत सत्र में अध्यनरत विद्यार्थियों से अप्रैल, मई और जून का शिक्षण शुल्क और वाहन शुल्क नही लिया जायेगा। अभिभावकों के पाल्यो के अध्ययन में किसी तरह कि समस्या न हो इस संदर्भ में विद्यालय परिवार की सहभागिता अनवरत बनी रहेगी