
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर चार जोन व बारह सेंकटर में विभाजित

गोरखपुर ब्यूरों:-जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शहर को 4 जोन एवं 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जहां पर यातायात पुलिस निरीक्षक जाम की समस्या पर निगरानी रखेंगे इसके साथ ही जाम की समस्या में फसे एंबुलेंस अत्यंत गंभीर मरीजों की शहर में आने की सूचना के लिए एक यातायात हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश वर्मा ने बताया कि आम जनमानस की सुविधा के साथ अत्यंत गंभीर मरीज एंबुलेंस लेकर मरीज को जनपद में लेकर आते हैं तो इसकी सूचना यातायात हेल्पलाइन नंबर पर दें जिससे उनकी पूरी मदद की जा सके मरीज का पूरा विवरण गाड़ी नंबर अवश्य दें जिसे उन रूटों पर विशेष नज़र रखी जा सके और मरीज हॉस्पिटल तक पहुंच सके। जनपद इस हिसाब से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कई सीमाओं के संपर्क में है नेपाल, पश्चिमी बिहार, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, खलीलाबाद, देवरिया बलिया आदि जनपदों से मरीज लेकर गोरखपुर में आते हैं और उन्हें जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में यातायात पुलिस उन्हें रूट को खाली करके मरीज़ों को मदद करेगी। यातायात हेल्पलाइन नंबर पर शहर में जाम की समस्या के बारे में आम जनता सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मोबाइल नंबर 63900052 77 पर सूचना दें सकते है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस हर संभव मदद करेगी। बता दें कि गोरखपुर में एम्स बीआरडी मेडिकल कॉलेज होने की वजह से बड़ी संख्या में मरीज गोरखपुर आते हैं ऐसे में उसमें अत्यंत गंभीर मरीज भी होते हैं जो जाम में फंसने की वजह से परेशान हो जाते हैं ऐसे मरीजों के परिजनों को सुविधा देने के लिए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने उनके दर्द को समझा और रूट खाली कराने में यातायात पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी।