

- जिला कारागार में बंदी ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल से किया मांग
संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर शुक्रवार को लीगल एड डिफेंस सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव जिला कारागार संतकबीरनगर पहुंचे। वहां निरुद्ध कैदियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। अंबेडकरनगर जिले का निवासी एक कैदी ने उनसे जेल से छुड़वाने की मांग किया।
अंबेडकरनगर जिले का निवासी मो.अरशद जो पूर्व से जमानत पर रहा है, परंतु न्यायालय में पेशी पर न आने के कारण उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी हो गया और मार्च 2024 में गिरफ्तार होकर जिला कारागार में निरुद्ध हो गया। हालांकि उसकी जमानत न्यायालय के द्वारा पुनः स्वीकार हो गई है लेकिन जमानतदार की व्यवस्था न हो पाने के कारण वह रिहा नही हो पा रहा है। उसने रिहाई कराने की मांग किया। बखिरा थाना क्षेत्र का निवासी अहमद अली उर्फ गौउहा ने कहा कि अवैध मादक पदार्थ रखने के जुर्म में वर्ष 2020 से निरुद्ध है। जमानत नही हो पा रही है। उसके द्वारा पैरवी करने के लिए निःशुल्क अधिवक्ता की मांग की गई। गोरखपुर जिले के राजगढ़ थाना के पहाड़पुर गांव निवासी आरिफ पुत्र मोहन ने कहा कि वा वर्ष 2022 से जेल में निरुद्ध है। उसके मुकदमे की पैरवी नही हो पा रही है। जेल में निरुद्ध कैदियों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल मो. दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, गीता रानी, हरिकेश तथा जेल के पैरा लीगल वालंटियर पंकज गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।