
बेलहर विकासखंड के ग्राम पंचायत मुडेरी में खुली बैठक करती हुईसोशल आडिट टीम

संत कबीर नगर 24 जुलाई 2024 पंचायती राज निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में ग्राम में विकास विभाग संत कबीर नगर द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का जिले से6 सदस्यो की गठित टीम के द्वारा निर्धारित दिनांक पर जाकर स्थलीय भौतिक सत्यापन करने के बाद खुली बैठक में पूरी पारदर्शिता सहभागिता और सहयोग के आधार पर प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का खुली चर्चा करवाते है, उसी कड़ी में बेलहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडेरी में जिले से नामित टीम के सदस्य द्वारा स्थलीय भौतिक सत्यापन करने के बाद खुली बैठक के माध्यम से ऑडिट की गई बताते चलें कि ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की आम जनता द्वारा सहमत प्रदान की गई और प्रधान के कार्यों को लेकर बैठक रूपी सदन में लोगों द्वारा आभार प्रकट किया गया कुछ समस्याएं मनरेगा मजदूरी को लेकर मजदूरों द्वारा उठाया गया मजदूरों द्वारा बताया गया कि शासन से प्रदत्त जो मजदूरी होती है उसे हम मजदूरों के पेट पर चलाने के लिए बड़ी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है ऐसे में हम अपने आदि टीम के माध्यम से शासन को यह बताना चाहेंगे कि हम लोगों की मजदूरी और श्रम को देखते हुए मजदूरी बढ़ाई जाए,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट