
सिर्फ पेड़ लगा देने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती उसका संरक्षण भी जरूरी है – सोनिया मेम, अध्यापिका राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज खलीलाबाद / संत कबीर नगर


प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माता दोनों के बीच अत्यंत समानता है इसलिए हमें एक पेड़ मां के नाम का अवश्य लगाना चाहिए । इसके लिए हम अपनी मां के प्रति प्रेम आदर एवं समानता के प्रतीक के रूप में इसे लगाएं और उसे संरक्षित करने का संकल्प ले। सिर्फ पेड़ लगा देने भर से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती उसे हमे संरक्षित करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है एक बच्चे की भांति ही उसका पोषण करना अनिवार्य है। अपने लगाए हुए पेड़ को हरा भरा और बढ़ता हुआ देखकर हमे अत्यंत प्रसन्नता होती है परिवार का हर सदस्य अगर हर वर्ष एक पेड़ लगाएं और उसका संरक्षण एवं रखरखाव करें तो हमारी पृथ्वी हरी भरी हो जाएगी । प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति तथा सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती हैं वन्य जीव आवास संपर्क आदि में सुधार होता है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है पौधे हवा से हानिकारक प्रदूषकों को हटाने प्राकृतिक फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं पेड़ो को लगाने से हमें कई लाभ होते हैं जैसे पेड़ पौधे हमे छाया प्रदान करते हैं प्राण वायु देते हैं फल फूल औषधि लड़कियां प्रदान करते हैं मिट्टी को संरक्षित करते हैं मिट्टी के कटाव को रोकते हैं मृदा को संरक्षित करते हैं वातावरण को शुद्ध बनाते हैं एवं पंछियों के रहने का आश्रय बनाते हैं वृक्ष से हम उदारता तथा सहनशीलता भी सिखाते हैं वृक्षों को लगाने से वातावरण स्वच्छ शुद्ध बनाया जा सकता है तथा प्रकृति सकारात्मक रवैया को लेकर हमें इसके लिए लोगों में जागरूकता लानी चाहिए जिससे बढ़ाते हुए प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जा सके,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट