
संगठन को धार देने में मासिक बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण है- के.के. निर्भीक

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई खलीलाबाद की मासिक बैठक में हेल्थ कार्ड का हुआ वितरण
संतकबीरनगर। रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई खलीलाबाद की एक मासिक बैठक पैराडाइज कोचिंग क्लासेज मूड़ाडिहाबेग में तहसील अध्यक्ष अतहरूल बारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेड अली करखी ने कहा कि सभी सदस्यों के सुख-दुख में संगठन मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। आप निष्पक्ष तरीके से रिपोर्टिंग करें। पत्रकार हैं पक्षकार न बनें। उन्होंने कहा कि आप खबरों के मामले में भले ही प्रतिस्पर्धा रखें लेकिन अपनी यूनिटी को बनाए रखें।
जिला संरक्षक के.के. निर्भीक ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मासिक बैठकों से एकता और मजबूत होती है। संगठन को धार देने में मासिक बैठक महत्वपूर्ण योगदान देता है।
इस अवसर पर तहसील इकाई के अध्यक्ष अतहरूल बारी, अतीक अहमद, गिरीश चन्द्र गुप्ता, गंगेश्वर मिश्रा, सत्यप्रकाश वर्मा, कमरे आलम अंसारी, शफीक अहमद,
नूर आलम सिद्दीकी, जहीर अहमद, इंद्रजीत यादव, टीएच सिद्दीकी, इजहार अहमद शाह, जावेद अहमद,
एजाज अहमद, खुर्शीद अहमद, नसीम अहमद, मुकेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन मंडल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज अख्तर ने किया। बैठक के दौरान हेल्थ कार्ड का वितरण भी किया गया।
तहसील अध्यक्ष अतहरूल बारी ने बताया कि अगली मासिक बैठक दो जून को खलीलाबाद ब्लाक सभागार में होगी। जिसका संयोजक जिला संरक्षक के.के. निर्भीक होगे।