
कलश यात्रा निकालकर विष्णु महायज्ञ का देवभूमि धर्म सिहवा में हुआ शुभारंभ ,
राजेश तिवारी अध्यक्ष विष्णु महायज्ञ



संत कबीर नगर 10 मार्च 2024 नगरपंचायत धर्मसिंहवा में *श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन राजेश तिवारी अध्यक्ष विष्णु महायज्ञ के नेतृत्व 10 मार्च 2024 को कलश यात्रा की झांकी निकालने के बाद विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हो गया, बताते चले कि श्री विष्णु महायज्ञ अपने *२३वें* वर्ष में प्रवेश कर गया है। जिसका आगामी १० मार्च ‘ २०२४ (दिन – रविवार) कलश यात्रा निकाल कर पूरे धर्म सिंह मैन बाजार में भ्रमण करते हुए विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ किया गया ह *१० मार्च ‘ २०२४, रविवार को विशाल कलश शोभा यात्रा ‘यज्ञ आयोजन स्थल’ “देवभूमि” माँ महाकाली प्रांगण से ९ बजे पूर्वान्ह से आरंभ होकर जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए, उपनगर धर्मसिंहवा में स्थित सभी देवालयों के दर्शन, अर्चन, पूजन करते हुए *मंशा पोखरा* पहुंची। जहाँ कलश में जल भरकर शास्त्रीय विधि-विधान के साथ वरूण पूजन के साथ यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय धर्म प्रेमियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया, इस अवसर पर अयोध्या धाम से पधारे प्रसिद्ध रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम के पावन चरित्र का मंचन किया जाएगा ऐसे में आप सभी धर्मोंवालमबी बांधों से हिस्सा से के साथ अनुरोध है कि आप सभी विष्णु महायज्ञ के पुनीत स्थल पर पहुंचकर अयोध्या से पधारे संत पुरुषों और रास मंडली के प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुने और उसका लाभ उठाएं लऔर लंबी बंधुओ से इस अनुरोध के साथ के उक्त विष्णु महायज्ञ में से समय पहुंचकर अपना योगदान देते हुए पूणय लाभ अर्जित करे |
के के मिश्रा जर्नलिस्ट