
व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में कार से कुचलकर हुई थी महिला की हत्या -थाना नजीराबाद पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कानपुर: व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में कार से कुचलकर महिला की हत्या करने वाले 15 हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी हैअभि गयाप्रसाद पुत्र शंकर लाल नि0 नटवन टोला कच्ची बस्ती उसमानपुर थाना हनुमन्त बिहार कानपुर नगर मूलपता ग्राम रंजीतपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था इसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये जा रहे थे किन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तार से बच,रहा था। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा 15,000 का इनाम घोषित किया था।
अपराध का तरीका
गयाप्रसाद ने बताया कि हम लोगो की मनोज से मित्रता है में भी मनोज की दुकान पर जूस पीने आता था तभी मनोज ने हम लोगों से कहा था कि यह बगल वाली महिला बहुत कमाती है किन्तु मुझे नही समझती है इसको एक दिन रास्ते से हटाना है साहब 08:06:23 को हम लोग जूस की दुकान पर आ गये थे शाम को बादे के मुताबिक एक बिना नम्बर की कार अभय कुमार लेकर आ गया था जब महिला अपने लड़को के साथ दुकान बन्द करके लड़को के साथ चली गयी तब मनोज ने गाडी चलायी हम लोग गाड़ी में पीछे बैठे थे अभय गाड़ी में मनोज के बगल वाली सीट पर बैठा था और मरियमपुर चौराहे के पास मनोज ने उस महिला को गाडी से टक्कर मार दी फिर मनोज गाडी लेकर तेज गति से वहां से चला गया तो बाद में जानकारी हुई के यह महिला मर गयी।अभियुक्त की पहचान
गयाप्रसाद पुत्र शंकर लाल नि0 नटवन टोला कच्ची बस्ती उसमानपुर थाना हनुमन्त बिहार कानपुर नगर मूलपता ग्राम रंजीतपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर उम्र करीब 40 वर्ष गिरफ्तार करने वाली टीम एसओ कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि० कविन्द्र खटाना, हे०का डीशू भारती का नवीन कुमार का दिनेश कुमार शामिल रहो
