आशा कार्यकर्ता संगठन ने 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
कानपुर, आशा कार्यकर्ता संगठन उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष अर्चना मिश्रा के नेतृत्व में 9 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राजपाल प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया! ज्ञापन के दौरान कहा कि आशाओं को अत्यधिक कार्य भाग देने पर बड़ा आक्रोश है एक साथ कई तरह के फील्ड वर्क देना अलग-अलग दो प्रकार के जिनका प्रतिदिन अपडेट देना होता है और उतना ही लिखित कार्य तथा उसका डाटा को ऑनलाइन करने का लगातार दबाव बनाया जाता है जैसे कि आयुष्मान कार्ड बनाना डस्टर आई एम आई का सर्वे आदि इतना डाटा कैसे प्रतिदिन फीड किया जा सकता है और मानसिक प्रताड़ित करना बाउचर नहीं साइन होना नोटिस देना कहां तक उचित है हफ्ते में एक दिन छुट्टी भी नहीं होती प्रतिदिन कार्य करना पड़ता है फैमिली प्लानिंग नसबंदी का भी प्रेशर है में बहुत ही गुस्सा है तथा मानसिक तनाव एवं थकान महसूस करती हैं आगे कहां आशाओं की निवारण किया जाए!