

कानपुर| राष्ट्रीय विकलांग ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था| ज्ञापन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय से आनाधिकृत वाहन हटाकर दिव्यांगजनो के सुगम आवागमन की व्यवस्था करने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन सभी थानो में करने व उसका प्रचार प्रसार कराने, ओवरलोड सवारी बैठाने, नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की थी| लेकिन यातायात पुलिस ने मनगढंत रिपोर्ट लगाकर कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्ति पा ली|राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आज पुलिस उपायुक्त यातायात को पत्र भेज कर इस तरह की कार्यवाही पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी है| उन्होंने कहा की निचले स्तर के अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियो को गुमराह कर रहे हैं| दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में आज भी आनाधिकृत वाहनो की वजह से दिव्यांगजन अपनी समस्या का समाधान कराने कार्यालय नहीं जा सकते हैं| दिव्यांगजन अधिनियम का अनुपालन किसी थाने मे नही हो रहा है| ओवर लोड वाहनों की वजह से रोज दुर्घना में लोग दिव्यांगता के शिकार हो रहे है| आर.टी.ओ. व पुलिस की अनदेखी से इन घटनाओं पर रोक नही लग पा रही है|