

संत कबीर नगर 25 विज़िट 2022 जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के तहत बस स्टेशन एवं सेवाओं के लिए शर्त बैठक विकास सभा सभागार में आयोजित हुआ। बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप बस स्टेशन एवं बस सेवाओं का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय से प्रस्ताव मांगे गए थे। बैठक में जनपद संत कबीर नगर के तहत महदावल बस स्टेशन का नाम श्रीमती सुचेता कृपलानी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व विधायक मेहदावल के नाम पर प्रस्तावित किया गया तथा धनघटा तहसील में स्थित मुखलिसपुर बस स्टेशन के बारे में चर्चा करते हुए चर्चा करते हुए कुछ नामों का प्रस्ताव दिया गया जिसका अंतिम रूप से चयन अलग-अलग करके किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज डाला, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, एवं सूचना अधिकारी जनपद संत कबीर नगर ने प्रतिभा दिखाई।
रिपोर्ट : के मिश्रा