

कानपुर- मेथाडिस्ट हाई स्कूल के अंतरराष्ट्रीय कैंब्रिज सेक्शन के छात्रों ने वार्षिक उत्सव में स्पेनिश,ब्राजीली ट्रिबल व अरेबियन अहलन व सहलन नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मशहूर नेत्र सर्जन डॉक्टर अवध दुबे रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेथाडिस्ट हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ पियानो में भारत की टॉपर भाव्या सिन्हा के द्वारा किया गया। इसके उपरांत कक्षा एक के छात्र/छात्राओं ने मेक्सिकन स्क्वायर डांस कक्षा दो के बच्चों ने स्पेनिश डांस कक्षा तीन के बच्चों ने ब्राजील सांबा नृत्य पेश किया।
कक्षा 6 के सुरभि,आयशा,सारा,हिबा,इकरा,रितिका,हसन,पार्थ,कैफ,अजल आलम,दिया अहमद आदि बच्चों ने अरेबियन अहलन व सहलन नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि मशहूर नेत्र सर्जन डॉ अवध दुबे ने बाल कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही उनके अभिभावकों को नसीहत देते हुए कहा इस स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कैब्रोल जिस तरह स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं उसी तरह इन बच्चों के अभिभावकों भी अपने बच्चों का ख्याल रखें जिससे छात्र बड़े होकर देश विदेश में स्कूल का नाम रोशन कर सकें उन्होंने मेथाडिस्ट हाई स्कूल की प्रधानाचार्य व शिक्षक गणों की प्रशंसा करते हुए कहा मेथाडिस्ट हाई स्कूल का समस्त स्टाफ छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए पूरी लगन से मेहनत करता है उसी का परिणाम है कि आज नगर के सभी लोग अपने बच्चों को इस स्कूल में पढ़ाने के लिए लालायित रहते हैं।कार्यक्रम को भव्य रूप से सजाने में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य गैब्रियाल,इरीना नायर,प्रियम कुमारी,लीज़ा अहमद,टीनू,कुमारी विल्सन,शिखा मिश्रा,श्रेया मेहरा का विशेष योगदान रहा।