
अपर जिलाधिकारी द्वारा चल रहे मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया गया निरीक्षण

संत कबीर नगर 20 नवंबर, 2022 मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है जिसमे 20.11.2022 को द्वितीय विशेष अभियान तिथि नियत थी। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार तहसील खलीलाबाद अंतर्गत उप जिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी तथा तहसीलदार शेख आलमगीर द्वारा विभिन्न बूथों का भ्रमण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया तथा उनसे निर्वाचन संबंधित जानकारी एवं विभिन्न प्रारूपों पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के प्रगति आदि के बारे में जायजा लिया गया। निर्वाचन के दौरान संलग्न सूची के अनुसार 5 बीएलओ द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उनके विभागाध्यक्ष को विभागीय कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी ने पत्र जारी किया। उप जिला अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान में सभी का प्रतिभाग आवश्यक है तथा आगामी दो विशेष तिथि 26 नवंबर तथा 04 दिसंबर 2022 को इसी प्रकार अभियान चलाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान डीएवी इंटर कॉलेज मेहदावल एवं प्राथमिक विद्यालय दक्षिण पट्टी सहित विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। जूनियर हाईस्कूल मेहदावल स्थित बूथो के निरीक्षण के दौरान दो बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। दोनो बीएलओ के ब्लॉक विभागाध्यक्ष बीडीओ मेहदावल को अवगत करवाते हुए दो दिवस में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ रविंद्र कुमार द्वारा गाँव टांडा, सिरसी, मलौली, परसादपुर व कोडरा में बूथों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण कार्य में प्रगति एवं गुणवत्ता आदि की जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट : के के मिश्रा