
सूत्रों के हवाले से प्रेम रंजन सिंह बने जिले के नये जिलाधिकारी,
डीएम दिव्या मित्तल का मिर्जापुर हुआ तबादला,
संत कबीर नगर 18 सितंबर 2022 सूफी संत कबीर की धरती अमन चैन आपसी सौहार्द और प्रेम की अनूठी मिसाल कायम करने के लिए जिले को प्रेम रंजन सिंह के रूप में नया जिलाधिकारी मिला है,
बताते चलें कि कुशल प्रशासनिक कार्य क्षमता का अनवरत पर चल रहा है लहराने वाले 2 वर्षों से ऊपर प्रशासनिक कार्यों का अंजाम देने वाली जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का तबादला विंध्य क्षेत्र की नगरी मिर्जापुर में तबादला कर दिया गया है |
रिपोर्ट :- के के मिश्रा