


संत कबीर नगर 18 जुलाई 2022 श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दिन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा बाबा तामेश्वर नाथ धाम जाकर पूजा अर्चनाप्रांत जल चढ़ाया गया,
बताते चलें कि मुख्यालय से 8 किलोमीटर खलीलाबाद धनघटा मार्ग पर स्थित तामेश्वर नाथ धाम जो अपने अतीत को अपने में समेटे हुए बैठे हैं बाबा भोलेनाथ किंवदंतियों के अनुसार द्वापर में पांडव अज्ञातवास के समय घूमते टहलते हुए पांचों भाई यह रिश्ते अर्जुन भीम नकुल सहदेव अपनी माता कुंती के साथ विचरण करते हुए उपरोक्त स्थान पर आई थी माता कुंती ने पूजा एक शिवलिंग स्थापित की स्थापना की गई थी तब से लेकर आज तक आस्था के प्रतिबिंब देवों के देव महादेव के पवित्र स्थान तामेश्वर नाथ में हर वर्ष सावन लगते ही महीनों तक मेले का आयोजन होता रहता है साथ ही साथ प्रत्येक सोमवार को दर्शनार्थियों द्वारा रुद्राभिषेक जल चढ़ाकर पूजा अर्चना होती रहती है ऐसे पवित्र स्थल पर जनपद की लोकप्रिय जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनू कुमार द्वारा बाबा तामेश्वर नाथ धाम में जाकर शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया,।
रिपोर्ट :- के के मिश्रा