
बस्ती
रिपोर्ट शाहिद अली
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मृत्यु
माँ घायल


एनएच 28 हाईवे पर मुजहाना के पास
बाइक सवार पिता पुत्र की मृत्यु हो गई हादसे के बाद अज्ञातवाहन गाड़ी लेकर फरार उसी दौरान उधर से गुजर रहे एक अधिकारी ने अपनी कार में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान बाइक चालक सुनील कुमार की मृत्यु हो गई बेटे को गंभीर हालत को देखते हुए
लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और वहां पर बेटे की मृत्यु हो गई पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है मुंडेरवा थाना के अंतर्गत पकरी धौराहरा का रहने वाला 32 वर्ष सुनील कुमार कनौजिया अपने भाई के ससुराल में गया था वहां से काम खत्म करके अपनी पत्नी नीलम 29 वर्ष 5 वर्ष बेटा दीपक 8 वर्ष बेटी सुमैया को लेकर मुजहाना चौराहे पर पहुंचा ही था पीछे से तेज रफ्तार में अज्ञात गाड़ी
टक्कर में बड़ा हादसा हुआ ।