संत कबीर नगर 12 मई 2022जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगर लि0 महेन्द्र कुमार ने बताया है कि अनुसूचित जाति के आर्थिक उत्थान हेत उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड संत कबीर नगर द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080.00/- एवं नगर क्षेत्र में 56460/-से अधिक न हो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु निम्न योजनाएं संचालित है। उक्त सभी योजनाओं में आधार कार्ड पहचान पत्र दो फोटो तथा तहसील आष्टा से निर्गत आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, शहरी क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लॉन्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग तथा टेलरिंग शॉप योजना निगम द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि समस्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के पात्र अनुसूचित जाति के व्यक्तियों अपने विकास खण्ड में कार्यरत स0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0(स0क0) अथवा खण्ड विकास अधिकारी से नगरीय क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पदेन अथव जिला प्रबन्धक , उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 विकास भवन, द्वितीय तल कमरा न0 01 संत कबीर नगर में स्वयं जाकर जानकारी प्राप्त कर उक्त योजनाओं में लाभान्वित होने हेतु दिनांक 20 मई 2022 तक आवेदन कर सकते है। उपरोक्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु सम्पर्क नम्बर-7571844908 व 6389300621 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं,। के के मिश्रा जर्नलिस्ट