
सहारनपुर
थाना सदर बाजार, सहारनपुर पुलिस व SOG सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर फ्रॉड करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 05 शातिर ए0टी0एम0 चोर गिरफ्तार, कब्जे से 139 ए0टी0एम0 कार्ड, 81,100/- रू0 नगद व 01 कार स्विफ्ट बरामद

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में एटीएम फ्रॉड़ को रोकने के अभियान में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निर्देशन में थाना सदर बाजार पर मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि आपके यहां पर जो बदमाश लोगों को एटीएम बदलकर पैसे चोरी करते हैं वो लोग आज कोर्ट रोड के पास स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से पैसे निकालने आए हुए थे यदि त्वरित कार्यवाही की जाये तो पकड़े जा सकते हैं सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र थाना सदर बाजार मय टीम के साथ रवाना होकर क्षेत्र में चैकिंग करने लगे। जब हम पुलिस वाले चंद्र नगर चौकी के पास पहुंचे तथा कोर्ट रोड पर वाहनों की चेकिंग करने लगे थे कि कुछ समय उपरांत अभिसूचना विंग के प्रभारी उपनिरीक्षक मुबारिक हसन अपनी संयुक्त टीम के साथ मौके पर आ गए थे तथा सदर बाजार पुलिस के साथ चेकिंग करने लगे जब हम पुलिस वाले चेकिंग कर रहे थे तो हम पुलिस मय फोर्स कोट रोड़ पुल के पास विशाल मेगा मार्ट के पास पहुँचे तो एक्सिस बैंक के एटीएम के पास सड़क के किनारे खड़ी एक सफेद गाड़ी स्विफ्ट गाड़ी नं0 CH01AF9165 दिखाई दी मुखबीर खास ने ईशारा करके बताया कि जो सामने गाड़ी खड़ी है इसी में ही वह लोग बैठे है हम पुलिस वालो ने खड़ी गाड़ी के पास पहुँच कर एक बारगी दबीश देकर गाड़ी को चारो तरफ से घेरते हुए गाड़ी में बैठे हुए 05 व्यक्तियो को दिनांक 10.05.202 समय करीब 00.50 बजे पकड लिया। उनकी जामा तलाशी ली गई। पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग मिलकर लोगो के एटीएम कार्ड़ बदलकर उनके एटीएम कार्ड़ से रुपये निकाल लेते जिसके आधार पर थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किये गयें। अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मोनू कुमार पुत्र पोपी निवासी ग्राम आलमगीरपुर मरवा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर (उम्र 24 वर्ष) 24 एटीएम कार्ड व 16,000/- रू बरामद
2-सुमित उर्फ मित्ता पुत्र विक्रम निवासी चांदपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर (उम्र 22 वर्ष) 21 एटीएम कार्ड व 16,000/- रू बरामद
3-संजय पुत्र अमर सिंह निवासी चंद्रपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर (उम्र 27 वर्ष) 31 एटीएम कार्ड व 16,000/-रू बरामद
4-अनिल कुमार पुत्र सोमपाल निवासी चंद्रपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर (उम्र 25 वर्ष) 29 एटीएम कार्ड व 16,000/- रू बरामद
5-प्रदीप पुत्र समंदर पार निवासी चंद्रपुर थाना बड़ागांव जनपद सहारनपुर (24 वर्ष 18 ) 18 एटीएम कार्ड व 17,100/- रू बरामद
बरामदगी का विवरणः-
1-139 एटीएम कार्ड
2-81,100/- रू0 नगद
3-01 कार स्विफ्ट
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 260/22 धारा 420/379/411 भादवि सदर बाजार, सहारनपुर। ।
2-मु0अ0सं0 266/22 धारा 379/411/420 भादवि सदर बाजार, सहारनपुर। ।
3-मु0अ0सं0 85/22 धारा 66 आईटी एक्ट धारा 379/411 सदर बाजार, सहारनपुर। ।
4-मु0 अ0 सं0 6/22 धारा 66 आईटी एक्ट धारा 420 आईपीसी थाना साइबर परिक्षेत्र
5-मुकदमा अपराध संख्या 178 / 22 धारा 379 420 आईपीसी थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर। ।
6-मु0अ0सं0 143/22 धाका 379 /420 थाना मंड़ी।
7-मु0अ0सं0 73/22 धारा 420 थाना मंड़ी, सहारनपुर।
8-मु0अ0सं0 178/22 धारा 379/420 भादवि थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-थाना प्रभारी श्री हरेन्द्र सिंह थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
2-प्रभारी अभिसूचना विंग उ0नि0 मुबारिक हसन, सहारनपुर।
3-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
4-है0का0 07 शहनवाज थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर। सहारनपुर।
5-है0का0 गौरव साईबर थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर। सहारनपुर।
6-है0का0 राजवीर थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर। सहारनपुर।
7-है0का0 संजय सोलंकी थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर। सहारनपुर।
8-है0का0 सोहेल खान थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर। सहारनपुर।
9-है0का0 नेत्रपाल थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर। सहारनपुर।
10-का0 अजीत थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर। सहारनपुर।
11-का0 1688 सचिन शर्मा थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर। सहारनपुर।
12-का0 1186 विकास थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
13-का0 मोहित क्राइम ब्रांच, सहारनपुर।
14-रि0का0 2532 गौरव थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
15-का0 2074 कपिल थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
16-का0 1008 कपिल थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
17-का0 राजेश थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
18-का0 अनिल थाना सदर बाजार, सहारनपुर।