

आज दिनांक 14/04/2022दिन बृहस्पतिवार को डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में बोधि सत्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ग्राम मुंडेरी में शत्रुघ्न हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी निकाली गई जो कि कई गांवों से लेकर जैसे पिपरा बोरिंग से कुशहरा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भिटवा बजार होते हुऐ कटया बढ़या बभनी कूडी माफी डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुंडेरी में जलपान करा कर समाप्त हुआ जिसमें निम्न लोग ने प्रतिभाग किया वीरेंद्र कुमार अजय सरकार अध्यक्ष जवाहर लाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन कमलेश वीरेंद्र कुमार अनिरुद्ध श्याम सुंदर संजय आदि लोग चढ बढ कर हिस्सा लिया ।