
बीजेपी प्रत्याशियो का जनाधार बचाने के लिए पार्टी ने लगाई पूरी ताकत ,





सन्त कबीर नगर 26 फरवरी 2022= 2017 के विधानसभा चुनाव मे जनपद के तीनो विधानसभा की सीटो को जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई है । जिन प्रत्याशियो के ऊपर जीत का भरोसा जताया है उनके जनाधार बना रहे उसके लिए शीर्ष नेताओं द्वारा जगह जगह पर जन सभाओं के माध्यम से अपने प्रत्याशियों को जीत का सेहरा पहनाने के लिए पूरी ताकत लगा दिया है, । चाहे वह विधानसभा क्षेत्र धनघटा हो चाहे विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद हो यहां के क्षेत्र मे प्रत्याशियो का जनाधार बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, वही विधानसभा क्षेत्र मेहदावल की सीट पर निषाद पार्टी के गठबंधन से चुनाव लड़ रहे अनिल त्रिपाठी को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है क्यो कि जिस निषाद पार्टी के बैनर तले श्री त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे है उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डां संजय निषाद को वहां की बाहुल्य निषाद जनता रूष्ट है जिसका पूर्व के महीने मे बगावत के रूप मे डां संजय निषाद को सामना करना पड़ा है । यही नही उनके पुत्र सांसद प्रवीण निषाद द्वारा विकास कार्य से सिर्फ दूर ही नही है बल्कि कोविड़ काल मे वे कही नजर नही आये थे ।
इसी क्रम मे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डां दिनेश शर्मा द्वारा दक्षिणा स्वरूप जीत मांगा गया वही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा खलीलाबाद जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण मे जन सभा को सम्बोधित करते हुए धारा 370 ,35 ए, तीन तलाक, आराध्य देव श्री राम को टेंट से बाहर निकाल कर भव्य मंदिर का शुभारंभ सहित उज्जवला गैस सिलेंडर , मुफ्त राशन ( रिफाइन तेल, नमक, चना, चावल एवं गेहूं ) , गरीबो मे पी एम आवास , शौचालय एवं अच्छी सड़को का शब्द बाग दिखाते हुए आगामी तीन मार्च को छठवें चरण मे होने वाले चुनाव के दौरान मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशियो को जीताने का अपील करते दिखे । इसके पहले डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला सहित तमाम वक्ताओं द्वारा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी के लिए जन समर्थन मांगा गया मंचासीन रहे पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा अष्टभुजा शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष समेत जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ साथ नगर पंचायत अध्यक्ष मगहर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे| रिपोर्ट:- केके मिश्रा_ कबीर की आवाज़