

संत कबीर नगर 25 फरवरी 2022,
313 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद से राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण तथा नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कांग्रेश के नीतियों का हवाला देते हुए अपने समर्थन में वोट मांगते फिर रहे हैं जिसका उन्हें जन समर्थन भी मिल रहा है,
बताते चलें कि मीडिया से रूबरू होते हुए डॉ अमरेंद्र पांडे ने कहा कि कांग्रेश पार्टी की सरकार रही जितना कल कारखाना रोजी रोजगार कांग्रेश ने दिया वह सारे बंद पड़े हुए हैं तत्कालीन जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने प्रयास से तहसील स्तर पर रहने वाले खलीलाबाद को सूती मिल तथा कताई मिल, हैंडलूम हथकरघा बखीरा का बर्तन उद्योग जैसे तमाम कार्य जनहित में किया गया था जब से गैर कांग्रेसी सरकार आई सारे उद्योग धंधे कल कारखाने बंद पड़े हुए हैं यहां तक कि एक आदत चलने वाली गन्ना मिल भी मशीनरी पार्ट्स से लेकर जमीन तक बिक गया, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो बंद पड़े सूती मिल बर्तन उद्योग हथकरघा उद्योग उन्हें चलाए जाएंगे हमारी पार्टी जातीय सांप्रदायिक भावनाओं से ऊपर उठकर सबके लिए हर हाथ को काम और रोजी रोजगार मुहैया कराई और कराएगी,
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महमूद अहमद ने भी कहा जनपद संत कबीर नगर सांप्रदायिक सौहार्द की स्थल है जहां से पूरे विश्व को भाईचारा का संदेश दिया जाता है यहां जातीय उन्माद भावनाओं को पुरोहित कर राजनीति करने वाले लोगों को कतई नहीं बर्दाश्त करते हैं ऐसे लोग सावधान रहें इनका सिक्का नहीं चलने वाला है,