
संत कबीर नगर 11 फरवरी 2022 भारतीय जनता पार्टी कि सरकार पूरे पांच वर्ष तक केवल जनता को गुमराह करने और भाईचारा, सदभाव और देश कि एकता, अखंडता और रोजगार को समाप्त करने का काम किया, जिससे जनता में आज एक आक्रोश है l भाजपा विधानसभा चुनाव में जनता के बीच अपनी गिरती छवि को सुधारने के लिए सांप्रादायिकता का सहारा लेकर हिन्दू मुस्लिम बनाने के लिए प्रयासरत है, जनता को भाजपा के एक ऐसे विकल्प कि आवश्यकता है, जो जनमानस कि उम्मीदों पर खरा उतर सके, यह विकल्प केवल संयुक्त मोर्चा ही दे सकता है l पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अय्यूब सर्जन ने मीडिया को जारी बयान में उक्त बात कही l
डा0 अय्यूब सर्जन ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के निजी जीवन में हस्ताक्षेप कर किसको क्या पहन्ना और खाना है, अब वह तय करने का प्रयास कर रही है l भाजपा सरकार में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा खोखला साबित होकर रह गया हा, आज महिलाए बच्चे कोई सुरक्षित नहीं है l कालेजों में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब में आने से रोका जा रहा है, नक़ाब में कालेज में आने वाली छात्राओं पर भाजपाई और आरएसएस के गुंडे हमला कर आतंकित कर रहे है l प्रदेश में रोजगार के अवसर समाप्त हो चुका है, केवल सरकार अख़बारों में विज्ञापन देकर अपने विकास का ढिढोरा पीट रही है, इसके सापेक्ष विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है l इस चुनाव में भाजपा के पास कोई विकास का मुद्दा न होने के कारण वह सांप्रादायिकता के सहारे अपनी नाव पार लगाना चाहती है l जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है, उसको ऐसी सरकार चाहिए जो रोजगार, विकास और प्रदेश में सदभाव स्थापित कर सके l संयुक्त मोर्चा जनता का आह्वान करता है कि वह भाजपा व अन्य तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों के बहकावे में न आए, और सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग करें l भाजपा का केवल एक विकल्प संयुक्त मोर्चा है, जिसको समर्थन कर अपने सपनो को साकार करें l उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा को जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है, इस चुनाव में संयुक्त मोर्चे के बिना किसी का सत्ता में आना संभव नहीं है l