
मुंबई | Shahrukh khan Pathan Trend : दो दशकों से ज्यादा समय से बॉलीवुड में राज कर रहे शाहरुख खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. गुरुवार को शाहरुख खान को लेकर ट्विटर में एक वॉर जैसे हालात देखने को मिले. इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब कुछ लोगों ने शाहरुख खान की एक तस्वीर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ डाल कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके तुरंत बाद ट्विटर पर #boycottshahrukhkhan ट्रेंड करने लगा. ट्विटर के बाद अन्य सोशल साइंस में भी शाहरुख खान की फिल्मों को बॉयकॉट करने की अपील की जाने लगी. थोड़ी देर में बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के साथ भी मैदान में उतर आए. हालात कुछ भी बन गए कि ट्विटर में #welovesharukhkhan ट्रेंड करने लगा.
Retweet And send him at afghanistan #BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/3BVCd22GVy
— Naresh Kumbhani 🇮🇳 (@inareshkumbhani) September 16, 2021
पठान को फ्लॉप कराने की धमकी
Shahrukh khan Pathan Trend : शाहरुख खान के खिलाफ अचानक से और माहौल कैसे बना इस बात की तो जानकारी अभी नहीं लग पाई है. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कई लोगों को शाहरुख खान की फिल्म का टाइटल पसंद नहीं आया है. फिल्म के टाइटल के सामने आने के बाद से कई लोग इस फिल्म को यह बॉयकॉट करने के लिए सोशल मीडिया में कैंपेन चला रहे थे. शाहरुख खान इमरान खान के साथ की तस्वीर बदल हो रही है. इस तस्वीर में शाहरुख खान इमरान की ओर झुक कर मुस्कुरा रहे हैं और इमरान खान ने उनके कंधे पर हाथ रखा है.
इसे भी पढ़ें- सैलरी ना मिलने से भड़क गया एंप्लॉय, JCB से चकनाचूर कर दिये 5 ट्रक … (Watch Video)
Shah Rukh has got love from all over the world
SRK PRIDE OF INDIA #WeloveShahRukhKhan pic.twitter.com/lLpm5G5vND
— FARAZ INDIA WALE (@Farazindiawale1) September 16, 2021
काफ़ी पुरानी है ये तस्वीर
Shahrukh khan Pathan Trend : इमरान खान के साथ शाहरुख खान की ये तस्वीर काफी पुरानी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार यह तब की तस्वीर है जब भारत और पाकिस्तान के सामने अपनी कड़वाहट नहीं थी. शाहरुख खान के खिलाफ चलाए जा ट्वीट वॉर में यूजर्स का कहना है कि शाहरुख भारत में रहते हुए पाकिस्तान का गुणगान करते हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भारत की आपदा में मदद ना करके पाकिस्तान में आने वाले बाढ़ में मदद के लिए पैसे भेजते हैं. बस फिर क्या था ट्विटर पर तेजी से शाहरुख खान की फिल्म पठान के खिलाफ #boycottshahrukhkhan ट्रेंड करने लगा.
इस भी पढ़ें- NCRB के आंकड़ों में साफ हुआ UP नहीं Rajasthan में हुए 2020 में सबसे ज्यादा बलात्कार, देखें लिस्ट…