
संतकबीरनगर
बिना मास्क के घूम रहे लोगों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 06 व्यक्तियों से 600 रु0 वसूल किया गया
आज दिनांक 08.08.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तीनों सर्किलों में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा, क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सभी थानों द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत लोगों को सोशल डिस्टेसिंग अपनाने, हाथ धोने आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे 06 व्यक्तियों से 600 रु0 चालान वसूल किया गया ।