
संतकबीरनगर
थाना धनघटा पुलिस द्वारा सरयू नदी में डूब रहे 05

थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत बिड़हरघाट पुलिस चौकी अन्तर्गत बिड़हरघाट पर सरयू नदी में शव प्रवाहित करने के दौरान नाव अनियंत्रित होकर डूबने लगी जिसमें कमलेश पुत्र रामलाल, अखिलेश पुत्र रामलाल, रविशंकर पुत्र तुलसी निवासी जोगीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ व नाव चालक चन्द्रिका पुत्र धर्मराज व प्रेमचन्द पुत्र लालमन डूबने लगे जिसके उपरान्त प्रभारी चौकी बिड़हरघाट उ0नि0 अरुण कुमार पाण्डेय व उनके हमराहियों हे0का रामप्रीत, का0 राजू गौड़, का0 पीयूष कुमार सिंह, का0 संदीप व का0 मुकेश द्वारा अन्य उपस्थित व्यक्तियों के सहयोग से तत्काल सभी पांचो व्यक्तियों को सकुशल डूबने से बचाया गया, उपस्थित जनसमूह द्वारा पुलिस की टीम की सराहना की गयी जिससे पुलिस का मान बढ़ा है ।