
मां बाप के प्यार को कभी भुलाया नही जा सकता – अब्दुल्लाह खान

सन्त कबीर नगर – उस खुदा की कितनी बड़ी रहमत है कि मां बाप से मिलने वाला प्यार कभी भुलाया नही जा सकता , यह वह मुहब्बत है जो खुदा को प्यारी है उक्त बाते खुदा को प्यारी हुई वालिदा रहीमुन्निशा के तीजा के अवसर पर रीलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी के निदेशक अब्दुल्लाह खान ने कही । उन्होने कहा कि खुदा के बाद अगर कोई प्यार के काबिल है तो वे मां बाप है जिनके मुहब्बत की कोई कीमत चुकाई नही जा सकती , यह उनका ही मुहब्बत है जिससे जिन्दगी को जिन्दगानी का नाम मिला । वे लोग बड़े बदनसीब है जो अपने मां बाप की खिदमत नही करते है उन्हे यह नही भूलना चाहिए कि मां बाप के कदमो मे जन्नत होती है । मैने जन्नत तो नही देखी है कि लेकिन मां बाप के दामन मे बैठकर जन्नत का सुख जरूर अनुभव किया हूं । इनसे कभी भूलकर भी नफरत नही करनी चाहिए ।