
किसान नेता स्वर्गीय लक्ष्मण पांडे के परिवार से मिला आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल

संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था- सूर्या त्रिपाठी
आज दिनांक 27 जुलाई 2021 को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव सूर्या त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने किसान नेता स्वर्गीय लक्ष्मण पांडे के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से स्वर्गीय पांडे जी के परिवार के साथ खड़ी है। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान श्री त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है, प्रदेश में अपराधियों व गुंडों का बोलबाला है, अपराधियों के मन में जरा सा भी पुलिस का खौफ नहीं है।
योगी आदित्यनाथ प्रदेश को सुचारू रूप से चलाने व अपराध मुक्त बनाने में पूर्ण रूप से असफल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज को देखते हुए आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है, उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
आम आदमी पार्टी ने किसान नेता की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग करती हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में अजय नारायण मिश्र, दुर्विजय यादव, सुजीत दुबे, विजय प्रताप, अरविंद यादव, अशोक, रजवंत यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।