
बाढ़ संभावित क्षेत्र घाघरा नदी वह उसके कटान,धनघटा क्षेत्र में जायजा लेती हुई जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

संत कबीर नगर 27 जुलाई 2021 मानसून के बदलते मिजाज वह बरसात को देखकर जनपद के जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा सरयू नदी के माझा क्षेत्रों में संभावित बाढ़ को देखते हुए नाव में बैठकर जायजा लेती हूई तथा तहसील प्रशासन के अधिकारियों को बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों के लिए समय से पहले तैयारी करके उससे निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए :- रिपोर्ट :-केके मिश्रा