
साजिद खान बने सेमरियावां ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष इरशाद अहमद सिद्दीकी चुने गये ब्लाक उपाध्यक्ष


सेमरियावां- संत कबीर नगर/ कुरैश अहमद सिद्दीकी
सेमरियावां विकास खंड के सभागार में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की प्रधान संघ चुनाव से संबंध एक खुली बैठक की गयी।
जिसमें देवरिया लाल से दूसरी बार ग्राम प्रधन चुने गये साजिद खान को सर्वसम्मति से निर्विरोध सेमरियावां ब्लाक प्रधान संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया।
वहीं ग्राम पंचायत बजहरा से दूसरी बार ग्राम प्रधान चुने गये इरशाद अहमद सिद्दीकी को सेमरियावां ब्लाक प्रधान संघ का उपाध्यक्ष चुना गया।
ज्ञात हो कि साजिद खान ने सेमरियावां से निर्वाचित ग्राम प्रधानों की लडा़ई का संकल्प लिया है और भर्ष्टाचार के खिलाफ भी संघर्ष का ऐलान किया है वहीं ब्लाक को निर्नतर विकास के रास्ते पर ले जाने का वादा भी किया है।