
खलीलाबाद विधान सभा का दौरा कर लोगो को INL की नीतियो के बारे मे बताए मोहम्मद अली प्रदेश महासचिव
संत कबीर नगर





313 विधानसभा खलीलाबाद का क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए मोहम्मद अली प्रदेश महासचिव INL ने दौरा कर जगह-जगह पोस्टर लगाकर पार्टी की नीतियों को बखूबी समझाते हुए नजर आ रहे हैं वहीं तमाम लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं वहीं कुछ लोग कहते हुए नजर आ रहे हैं मोहम्मद अली एक कर्मठ जुझारू एवं क्रांतिकारी नेता है जो अपनी छाप स्वयं छोड़ जाते हैं इनके पीछे इनकी कड़ी लगन व मेहनत का नतीजा है आने वाले समय में और भी गति देने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं प्रदेश महासचिव INL मोहम्मद अली वही स्वयं अपने साथियों वह अपने द्वारा जगह जगह पर पोस्टर लगाते हुए नजर आ रहे हैं…