
गैर इरादतन हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
संत कबीर नगर
*थाना धनघटा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 238 / 2021 धारा 323 / 504 / 506 /304 भा0द0वि0 व 3(ii)(v) एससी एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त नाम पता 1- बब्बन सिंह पुत्र चन्द्रिका सिंह 2- लल्लन सिंह पुत्र जंगी सिंह निवासीगण किशुनपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 21.05.2021 को उसी गांव के जवाहिर लाल पुत्र टीड़ी को मारपीट कर घायल कर दिया गया था, जिनकी दौराने इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में मृत्यु हो गई थी । घटना के संबंध में मृतक के भाई द्वारा थाना धनघटा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें थाना घनघटा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* उ0नि0 हरिकेश भारती, का0 राममगन भारती ।