
संतकबीरनगर
घर से नाराज होकर निकली लड़की को किया गया परिजनों के सुपुर्द
संत कबीर नगर

आज दिनांक 31.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह मय हमराह म0का0 कविता सिंह के साथ रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग एण्टीरोमियो, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन तथा लाकडाउन के अनुपालन में समबन्ध कस्बा खलीलाबाद में भ्रमणशीली थी कि रेलवे स्टेशन रोड के पास एक 14 वर्ष की लड़की अकेले संदिग्ध अवस्था में धूमते हुए मिली जिसे पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं चांदीडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद की रहने वाली हूँ मै अपने पिता के डाटने के कारण घर से नाराज होकर भाग आयी थी । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा उक्त लड़की को महिला थाना लाकर उससे परिजनों से संपर्क कर परिजनों को थाने बुलाया गया लड़की का भाई के थाने पर आने पर लड़की को समझाने बुझाने के उपरान्त परिजनों के सुपुर्द किया गया ।