
1679 रुपये नकद व ताश के 208 पत्तों के साथ 17 अभियुक्तगण गिरफ्तार
संत कबीर नगर
*थाना महुली पुलिस द्वारा* हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 अभियुक्तगण नाम पता 1 – वीरेन्द्र कुमार पुत्र झिनकाई 2- राहुल पुत्र उदयभान यादव निवासीगण मोलनापुर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को 160 रुपये मालफड़, 110 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 165/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, का0 संतोष यादव, का0 शिवजी चौरसिया ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा* हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तगण नाम पता 1 – विजय कुमार पुत्र राजेन्द्र 2- योगेश कुमार पुत्र विजयपाल 3- अमित कुमार पुत्र राधेश्याम 4- अनिल कुमार पुत्र महादेव निवासीगण महुली खास थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को 250 रुपये मालफड़, 100 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 168/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 पारसनाथ यादव, हे0का0 मो0 आरिफ खां, का0 शैलेन्द्र ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा* हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण नाम पता 1 – योगेन्दर पुत्र गोमती 2- सलाहुद्दीन पुत्र युसुफ 3- गुड्डू पुत्र शाहू निवासीगण महुली खास थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को 150 रुपये मालफड़, 50 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 170/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 रमेश तिवारी, हो0का0 मो0 आरिफ खां, का0 अंजेश गुप्ता, का0 अजीत कुशवाहा, का0 अरमान खां ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा* हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 अभियुक्तगण नाम पता 1 – मनोज कुमार पुत्र रामकरन 2- शिवकुमार पुत्र प्रभु चौहान निवासीगण साखी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को 50 रुपये मालफड़, 100 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 171/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 सत्येन्द्र यादव, हे0का0 राजेश गौड़, का0 शरद कुमार राय, का0 धन्नजय सिंह।
थाना महुली पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण नाम पता 1 – राजाराम पुत्र सिकन्दर 2- सिकन्दर पुत्र हजारी 3- आदर्श पुत्र रामबरन निवासीगण साखी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को 100 रुपये मालफड़, 200 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 172/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 सत्येन्द्र यादव, हे0का0 राजेश गौड़, का0 शरद कुमार राय, का0 धन्नजय सिंह।
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण नाम पता 1 – बिहारी पुत्र रामललित 2- विनोद पुत्र रामशब्द 3- इन्द्रेश पुत्र रामसुभग निवासी ढ़ोढया थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को 60 रुपये मालफड़, 349 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 158/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 उदयशंकर द्विवेदी मय हमराह ।