
03 अदद अवैध चाकू के साथ 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
संत कबीर नगर
*थाना धनघटा पुलिस द्वारा* आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 01 अदद अवैध चाकू के साथ अभियुक्त नाम पता धर्मेन्द्र पुत्र सन्तलाल निवासी माझाचहोड़ा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 270 / 2021 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 मनोज कुमार पटेल, हे0का0 विजय सिंह, का0 संतोष कुमार यादव ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा* आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 01 अदद अवैध चाकू के साथ अभियुक्त नाम पता साहेब उर्फ अभिषेक पासवान पुत्र सुरेश निवासी औरहिया थाना पनियरा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 169 / 2021 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 प्रमोद यादव, हे0का0 रामभवन गुप्ता ।
*थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा* आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 01 अदद अवैध चाकू के साथ अभियुक्त नाम पता अजय कुमार मौर्य पुत्र चन्द्रभूषण मौर्य निवासी टोला सथवनिया बालेपार थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 89 / 2021 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 अमर सिंह, का0 श्याम नरायन यादव, का0 नागेन्द्र गुप्ता ।