
70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार
संत कबीर नगर
*थाना दुधारा पुलिस द्वारा* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त नाम पता अमरजीत पुत्र गौरीशंकर निवासी देउरी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 182/2021 धार 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- हे0का0 सुरेन्द्र यादव, का0 मेराज अली ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा* 23 शीशी बंटी बबली -10 ली0 ( कुल लगभग 15 ली0) अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तगण नाम पता 1- रविन्द्र साहनी पुत्र संतबली साहनी निवासी महुली खास 2- पन्नेलाल पुत्र रामराज राजभर निवासी सगड़वा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना महुली पर क्रमशः मु0अ0सं0 166/2021 व 167/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 लालजी यादव, उ0नि0 पारसनाथ यादव, हे0का0 सुरेन्द्र प्रसाद, हे0का0 क्यूम अंसारी, का0 योगेन्द्र कुशवाहा, हे0का0 उमेश यादव, हे0का0 मो0 आरिफ खां, का0 शैलेन्द्र ।
*थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा* 20-05-05 ( कुल 30 ली0) लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तगण नाम पता 1- सिद्धू पुत्र झिंकर निवासी नगवाटोला बिचऊपुर 2- उत्तम साहनी पुत्र मुखु निवासी करमैनी 3- महेन्द्र कुमार पुत्र जयराम निवासी बेलौहा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेंहदावल पर क्रमशः मु0अ0सं0 138/2021, 139/21 व 140/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 अभिमन्यु सिंह, उ0नि0 सौरभ मिश्रा, हे0का0 पारस राय, हे0का0 सतीश मिश्रा, हे0का0 अवधेश शर्मा, हे0का0 रामदुलार यादव ।
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त नाम पता शिवमूरत पुत्र स्व0 छविराज निवासी डिहुलिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 157/2021 धार 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 रमेश यादव, का0 सत्यप्रकाश, का0 रोहित ।