
अवैध चाकू के साथ 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
संत कबीर नगर
*थाना दुधारा पुलिस द्वारा* आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 01 अदद अवैध चाकू के साथ अभियुक्त नाम पता सबरे आलम पुत्र सेराजुद्दीन निवासी कोइलसा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 181 / 2021 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 आनन्द कुमार सिंह, हे0का0 रामपाल तिवारी, हे0का0 कैलाश पाण्डेय ।
थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 01 अदद अवैध चाकू के साथ अभियुक्त नाम पता संतोष साहनी पुत्र दयाराम निवासी अव्वलकेवटलिया थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 134 / 2021 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0 रामनाथ यादव मय हमराह ।
*थाना धनघटा पुलिस द्वारा* आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 01 अदद अवैध चाकू के साथ अभियुक्त नाम पता रामसागर चौहान पुत्र प्रेमचन्द चौहान निवासी दुघराकला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 269 / 2021 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 पवन कुमार, का0 संजय सिंह ।