
1543 रुपये नकद व ताश के 208 पत्तों के साथ 10 अभियुक्तगण गिरफ्तार
संत कबीर नगर
*थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा* हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण नाम पता 1 – विजय साहनी पुत्र महन्त निवासी सानी केवटलिया 2- अजीज अहमद पुत्र अतीउल्लाह निवासी भीतरी मोहल्ला 3- गोलू उर्फ शिवदास पुत्र रामलखन निवासी अव्वलकेवटलिया थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को 480 रुपये मालफड़, 220 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 135/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 प्रवीन कुमार, का0 रत्नेश सिंह, का0 हिमांशु मिश्रा ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा* हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 अभियुक्तगण नाम पता 1 – सुरेश मद्धेशिया पुत्र बाबूलाल 2- राजकुमार चौधरी पुत्र बजरंगी निवासीगण वार्ड नं0 10 राजीवनगर हरिहरपुर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को 100 रुपये मालफड़, 50 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 163/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव, का0 सलमान अंसारी, का0 रविकान्त यादव ।
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 अभियुक्तगण नाम पता 1 – मिश्रीलाल पुत्र राधेश्याम 2- मनोहर पुत्र प्रेमचन्द निवासी मंगलबाजार कस्बा बखिरा थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को 123 रुपये मालफड़, 180 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 155/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- हे0का0 जयराम सरोज, का0 धनश्याम त्रिपाठी, का0 विकास साहनी ।
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण नाम पता 1 – पंकज पुत्र रामकमल निवासी मंगलबाजार 2- गोलू पुत्र कोईल साहनी निवासी मेडरापार 3- सिक्की पुत्र रामशंकर निवासी मंगलबाजार कस्बा बखिरा थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को 170 रुपये मालफड़, 220 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 156/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः*- हे0का0 कलीमुद्दीन खां, हे0का0 सुधीर सिंह, का0 रजनेश पाण्डेय, का0 पंकज साहू ।