
328 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 27 गिरफ्तार
संत कबीर नगर
*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 10-05-10-10-10-10-10-10-10-10- 35 शीशी बंटी बबली ब्राण्ड( 200 मिली प्रत्येक) -30 शीशी बंटी बबली ब्राण्ड( 200 मिली प्रत्येक) -10 लीटर (कुल 118 ली0 ) अवैध कच्ची शराब के साथ 13 अभियुक्तगण नाम पता 1- अखिलेश चौधरी पुत्र राधेश्याम निवासी डुमरिया बाबू 2- आनन्द कुमार पुत्र फेकूराम निवासी काजीपुर रेहरवा मगहर 3- समशुद्दीन पुत्र मो0 सरीफ निवासी जिगिना 4- प्रमोद कुमार पुत्र रामलोरिक निवासी देवापार 5- मुकेश पुत्र राजेश निवासी बंजारीपुर 6-गौतम पुत्र रामनरायन निवासी बयारे 7- नौशाद अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी काजीपुर मगहर 8-बीरबल प्रसाद पुत्र मेहीलाल निवासी चंगेरा मंगेरा 9-रामलौट हरिजन पुत्र उदई हरिजन निवासी बगहिया 10- राजेस निषाद पुत्र मंहगू निवासी किड़हिरिया 11-रामजनक गौड़ पुत्र स्व0 भुल्लुर गौड़ निवासी चोकहर 12-गंगाराम शर्मा पुत्र स्व0 हरिशर्मा निवासी बड़गो 13- अनिल पुत्र सिरपत निवासी डीघा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को क्रमशः 10-05-10-10-10-10-10-10-10-10- 35 शीशी बंटी बबली ब्राण्ड( 200 मिली प्रत्येक) -30 शीशी बंटी बबली ब्राण्ड( 200 मिली प्रत्येक) -10 लीटर (कुल 118 ली0 ) लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर क्रमशः मु0अ0सं0 343/21, 344/21, 345/21, 346/21, 347/21,348/21, 349/21, 350/21, 351/21, 352/21, 353/21, 354/21 व 355/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*- उ0नि0 गयासुद्दीन खां, उ0नि0 श्यामकन्हैया दूबे, उ0नि0 अनिरुद्ध सिंह, उ0नि0 शशिकान्त तिवारी, उ0नि0 हरिनारायण दीक्षित, उ0नि0 वीरेन्द्र मिश्र, उ0नि0 प्रभात सिंह मय हमराहीगण ।
*थाना धनघटा पुलिस द्वारा* आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 10-10-10-20-20-20-20-20-20-20 लीटर (कुल 170ली0) अवैध कच्ची शराब के साथ 10 अभियुक्तगण नाम पता 1- पंचम पुत्र मिठाईलाल निवासी मण्डेराशुक्ल 2- लालजी निषाद पुत्र मुन्नर निवासी चुपरापूर्वी 3- सियानन्द पुत्र स्व0 पतिराज निवासी रामपुर दक्षिणी 4- रामसहाय पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी बालमपुर 5- बाबूराम पुत्र रामसुभग निवासी बालमपुर 6- सिकन्दर चौहान पुत्र रमायन निवासी बभनौली 7- उमेश चौहान पुत्र जवाहिर चौहान निवासी घोरांग 8- सुरजु पुत्र रामजीव निवासी औरहवा 9- ध्रुपद पुत्र बसन्त निवासी औरहवा 10- धर्मराज पुत्र अकालू निवासी मंझरिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के कब्जे से क्रमशः10-10-10-20-20-20-20-20-20-20 लीटर (कुल 170ली0) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर क्रमशः मु0अ0सं0 259/21, 260/21, 261/21, 262/21, 263/21, 264/21, 265/21, 266/21, 267/21 व 268/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*- उ0नि0 राजेन्द्र सिंह यादव, उ0नि0 बृजमोहन सिंह, उ0नि0 अमरनाथ यादव, उ0नि0 लालबिहारी निषाद, उ0नि0 पवन कुमार, हे0का0 संजय सिंह, हे0क0 सर्वानन्द सिह, हे0का0 श्री विजय सिंह, हे0का0 श्री राधेश्याम वर्मा, हे0का0 श्री विनोद यादव, हे0का0 श्री अशोक कुमार आदि ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा* 10-10 ली0 ( कुल 20 ली0) अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्तगण नाम पता 1- शनि कुमार पुत्र पंकृ कुमार निवासी अलीनगर 2- सदानन्द गुप्ता पुत्र वृन्दावन गुप्ता निवासी कड़सर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना महुली पर क्रमशः मु0अ0सं0 162/2021 व 164/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, कका0 सन्तोष यादव, का0 राजन यादव ।
*थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त नाम पता सत्येन्द्र साहनी पुत्र बेलास निवासी बेलौली थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 136/2021 धार 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 जुबेर अली, हे0का0 रामविनय यादव, का0 गुफरान अहमद ।
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त नाम पता बशीर अहमद उर्फ चवन्नी पुत्र मख्तार अहमद निवासी सोनौरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 154/2021 धार 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 उदयशंकर द्विवेदी, हे0का0 परमेश मिश्रा, हे0का0 सुशील यादव ।