
गंगईचा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सतीश कुमार समस्त ग्राम वासियों को दिये हार्दिक बधाई

संत कबीर नगर
सेमरियावं ब्लॉक के ग्राम सभा गंगईचा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सतीश कुमार समस्त ग्राम वासियों को दिये हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने कबीर की आवाज से बताए कि हमारे ग्राम सभा में 1044 वोट रहे जिसमें 728 वोट पोल हुए वही 19 मत इनवेलिड पाए गए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सतीश कुमार को 388 मत मिला 220 मत से विजय हासिल हुई वही दूसरे नंबर पर रहे रियाज अहमद को 168 वोट मिले जो दूसरे स्थान पर रहे ग्राम सभा में 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने बताया कि जो भी विकास कार्य बचे हैं उसे हम पूर्ण कराएंगे नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा विधवा पेंशन गरीबों को आवास मुहैया करवाएंगे महिलाओं के लिए जो भी ब्लॉक से योजना बनेगी उसको भी हम अपने ग्राम सभा में लागू करवाएंगे नवनिर्वाचित प्रधान ने समस्त ग्राम वासियों को आगाह किए कि कोविड-19 महामारी बीमारी से बचने के लिए समस्त ग्रामवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बहुत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें।