
संतकबीरनगर
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती द्वारा पुलिस लाइन सन्तकबीरनगर स्थित नवीनीकृत सभागार कक्ष का किये उद्घाटन


आज दिनांक 28-05-2021 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित नवीनीकृत सभागार कक्ष का विधि विधान पूर्वक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर डॉ कौस्तुभ की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन अम्बरीश सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी मेहदावल रामप्रकाश, प्रभारी यूपी 112 बृजेश यादव, पीआरओ पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती, व पीआरओ पुलिस अधीक्षक अमित कुशवाहा व जनपद के समस्त थाना प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।