
बेलपोखरी से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती सरस्वती देवी W/O महेंद्र प्रताप यादव दिए हार्दिक बधाई

संत कबीर नगर
खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम सभा बेलपोखरी से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती सरस्वती देवी W/O महेंद्र प्रताप यादव दिए समस्त ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में 1324 मत रहे वहीं 997 मत पोल हुए 51 मत इनवेलिड पाए गए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती सरस्वती देवी को 307 मत मिला 61 मतों से विजय हासिल हुई गिरजेश चौधरी की माता को 246 मत मिला यह दूसरे स्थान पर रहे ग्राम सभा में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे प्रधान प्रतिनिधि बताया ग्राम सभा में विकास करेंगे नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा विधवा पेंशन गरीबों को आवास मुहैया करवाएंगे एवं महिलाओं की कोई भी योजना लागू होती है ब्लॉक से उसे हम अपने ग्राम सभा में अवश्य लागू करवाएंगे प्रधान प्रतिनिधि ने समस्त ग्राम वासियों को आगाह किए कोविड-19 महामारी बीमारी से बचने के लिए समस्त ग्रामवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं 2 गज की दूरी अपनाएं बहुत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें अपने आस पास साफ-सफाई बनाए रखें।