
पापा के नेक काम देख बेटियो ने कहा मेरे अच्छे अब्बू
अब्बू जान की तरह हम बहने भी करेगी नेक काम – गजल


सन्त कबीर नगर [ मगहर ] कंपनी निदेशक पापा के साथ पहुंची सुन्दर बिटिया , भोजन सेवा वस्त्र सेवा देख बेटियां बोली हमारे अच्छे अब्बू । दुवाओ मे मांगा मेरे अब्बू जैसे हो सबके पापा ।
उल्लेखनीय है़ कि मगहर स्थित सूफी सन्त कबीर दास महा निर्वाण स्थली मे दो फरवरी को सद्गुरु कबीर भोजन सेवा एवं दस मार्च को वस्त्र दान सेवा कार्य प्रारम्भ करने के बाद रीलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी के निदेशक अब्दुल्ला खान आज पहली बार अपने परिवार के साथ कबीर मठ पहुंचे । इस दौरान आलिम व केमिस्ट पत्नि नाहिद फातिमा व बेटिया गजल , तंजू , अदल , आयत , इफ्फा, खुशी साथ मे थी । जान से प्यारे अपने अब्बू जान के नेक काम से बेटिया बहुत प्रभावित हुई और कहा कि हमारे अच्छे अब्बू । भोजन सेवा मे शुल्क कूपन कटाकर भोजन प्रबंधक वैद्य राम शरण दास से कहा कि जरूरतमंद को इसका भोजन करवा दीजिएगा । बड़ी बेटी गजल ने कहा कि हम बहने जब भी यहां आऊंगी अब्बू जान की तरह नेक काम मे हाथ बटाती रहूंगी । तदुपरांत कंपनी निदेशक सपरिवार कबीर दास जी के दोनो समाधि स्थल जाकर मांथा टेके । इस दौरान पत्नि साथ निदेशक जहां लोक कल्याण की दुआये की वही बेटियो ने ” मेरे अब्बू जैसे हो सबके पापा ” की दुवा मांगी ।
इस दौरान वैद्य राम शरण दास , केशव दास आदि लोग उपस्थित रहे ।
