
गोरखपुर महोत्सव 2021 में 16 जनवरी को आयोजित होगा काव्य गोष्ठी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

कार्यक्रम के सूत्रधार और संगीत नाट्य एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने बताया उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इच्छा अनुसार स्थानीय कवियों और शायरों को मंच प्रदान करने हेतु इस काव्यगोष्ठी का आयोजन गोरखपुर जिला प्रशासन के तत्वधान में गोरखपुर महोत्सव 2021 में दिनांक – 16 जनवरी 2021 को स्थान- मेला ग्राउंड मेंन मंच पर समय-दोपहर 3:00 बजे से किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी के पूर्व प्रमुख डॉक्टर तहसीन अब्बासी करेंगे जबकि कार्यक्रम का संचालन मिन्नत गोरखपुरी करेंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर कलीम कैसर, राजेश राज,मुकेश आचार्य, डॉ चेतना पांडे, डॉ चारूशीला सिंह, डॉ यशपाल सिंह, फूलचंद गुप्ता, वसीम मजहर गोरखपुरी, नुसरत अतीक, प्रतिभा गुप्ता, आकृति विज्ञा अर्पण, भावना द्विवेदी, शिवांगी पाठक, आतिफ हसन काव्य पाठ करेंगे।