

क्षेत्र की गरीब मजबूर जनता की सेवा ही हमारा मुख्य लक्ष्य। राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संघर्ष कमेटी।
इजहार शाह
संतकबीरनगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
युवा संघर्ष कमेटी संत कबीर नगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष इजहार शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य ही गरीबों बेसहारों के काम आना है।
बात करते हुए श्री शाह ने एक गरीब लड़की के शादी की कहानी बताते हुए कहा कि लड़की दिन मकाम पड़ गया दूसरे दिन बारात आने वाली थी कि उसके घर वालों ने बताया कि बाबू हमारे लड़की की शादी के लिए आपने अपनी कमेटी की तरफ से जो सहारा दिया और आर्थिक सहयोग करवाया हम उसके आभारी हैं।
मगर ऐन समय पर एक बहुत बड़ी परेशानी आ गयी आज ही लड़के के घर से फोन आया था कि हमको गाड़ी चाहिए
श्री इजहार शाह ने कहा कि यह बात सुनकर हमारे पैर के नीचे से जमीन खसक गयी बहुत बड़ा सदमां हुआ इत्तेफाक की बात उस समय कमेटी के पास बजट भी नहीं था।
और किसी से कहते भी नहीं हो पा रहा था सोंच रहा था क्या करूं बस दिमाग आया मैंने अपना खुद चलने वाली मोटर साइकिल आनन फानन बेच कर और कुछ और पैसे का इन्तजाम करके उस गरीब लड़की के लिए मोटर साइकिल का इन्तजाम करवा दिया तब जाकर दिल को सुकून मिला और खुद अभी तक पैदल या किसी साथी के साथ आना जाना हो रहा है।
आगे श्री शाह ने कहा कि किसी भी मजबूर की बेनाम मदद करता हूँ कियूं कि इससे गरीबों की रुसवाई और खुद को मगरूरियत के सिवा कुछ नहीं मिलता।