
सुरभि माधव इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही “जिनगी के संघर्ष” भोजपुरी फिल्म का हुआ जोरदार आगाज

संतकबीर नगर में ही होगी फिल्म की पूरी शूटिंग
बालू शासन गांव में फिल्म का अधिकांश हिस्सा किया जाएगा शूट
फिल्म निर्माण के माध्यम से लोगों को रोजगार देने का भी है उद्देश्य
फिल्म निर्माण से स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
संतकबीरनगर। पूर्वांचल की माटी में जन्में लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ फिल्म के रुपहले पर्दे पर भी दमदार प्रदर्शन कर अपना लोहा बनवाया है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद संत कबीर नगर के जिला मुख्यालय के एक होटल में सुरभि माधव इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही तीसरी भोजपुरी फिल्म “जिनगी के संघर्ष” का जोरदार आगाज हुआ। जिसे लेकर फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान निर्माता-निर्देशक सहित फ़िल्म के कलाकारों ने बड़ी बेबाकी से मीडिया के सामने अपने विचार रखें और सवालों का जवाब दिया। बस्ती जनपद से निकलकर कई सफल फिल्मों को अपने लेखन/निर्देशन से सफल बनाने वाले डायरेक्टर जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू गुप्ता ने कहा कि पूर्वांचल की माटी ने फिल्मी दुनिया को ऐसे कई कलाकार दिए हैं जिनकी दमदार अदाकारी के किस्से आज भी लोगों के बीच में सुने जाते हैं। उन्होंने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने जा रहे डॉक्टर बी एम राय की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि डॉक्टर बी एम राय पेशे से डॉक्टर हैं, मगर जब वह किसी किरदार को निभाते हैं तो संपूर्ण रूप से उस किरदार के हो जाते हैं। बनने जा रही फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी। निर्माता/ एक्टर डाक्टर डीएम राय ने कहा कि फिल्म बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित है। जो पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म होगी। फ़िल्म में जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी, इमोशंस देखने को मिलेगा। हम सभी का प्रयास है कि यह फ़िल्म यादगार फ़िल्म बने। भोजपुरी को लेकर लोगों की सोच में बदलाव हो इसी विचार से यह फ़िल्म बनाई जा रही है। फिल्म की पूरी शूटिंग संतकबीर नगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। जिसमें जिला मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित बालू शासन गांव में फिल्म के अधिकांश हिस्से शूट किये जाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि संतकबीर नगर में फिल्म की शूटिंग का उद्देश्य लोगों को रोजगार देना भी है। फिल्म निर्माण के दौरान सैकड़ों लोगों की आवश्यकता होती है। फिल्म से जुड़े हुए इन सभी लोगों को रोजगार मिलता है, जिससे उनका परिवार चलता है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में अच्छा मुहूर्त देखकर फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ कर दिया जाएगा। श्री राय ने प्रेस वार्ता में पहुंचे सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
दूसरे निर्माता आरडी बाबा ने कहा कि फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है, और परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि फिल्म की शूटिंग शीघ्र शुरू हो जाएगी और वर्ष 2021 तक दर्शकों के बीच होगी।
राकेश मिश्रा हीरो और आकांक्षा दुबे होंगी हीरोइन
डॉक्टर बीएम राय ने बताया कि लगातार अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राकेश मिश्रा और आकांक्षा दुबे फिल्म के हीरो हीरोइन होंगे। मनोज टाईगर, नीलम पांडेय, कृष्णा, चंद्रमुखी मौसम, दिव्या, ज्योति मिश्रा, पीयूष श्रीवास्तव, विजय भी फिल्म के प्रमुख चेहरे होंगे।प्रोडक्शन मैनेजर अमित कश्यप, अमित चौरसिया, लाइन प्रोड्यूशर धीरज उर्फ प्रिंस श्रीवास्तव की देख रेख में फ़िल्म का निर्माण होगा।
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित